युसुफ चौहान/
अंडा/अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी व कार्यकतर्ताओं की अनदेखी सहित क ई आरोप__छ.ग.सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के अंतर्गत नियुक्त होने वाले गौठान अध्यक्ष जैसे पद के लिये इस क्षेत्र की दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ने क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सभापती विक्की मिश्रा शालिनी यादव को फोन कर कड़ी आपत्ति जताई है।



फंड और जमीन की कमी से पिसेगांव,कोलिहापुरी,एवं महमरा में गौठान समिति अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित हौना था,जिस पर गृह मंत्री बंगले सै मुहर लगने के बाद गौठान अध्यक्ष नियुक्त किया जाता।
ग्राम महमरा के गौठान क्षेत्रीय जनपद सदस्य विक्की मिश्रा ने सुखनंदन निषाद का नाम किया था.वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष वक्षेत्रीय जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य शालिनी रिवेंद्र यादव ने जनपद पंचायत सदस्य से चर्चा किये बगैर प्यारी बाई कानाम दे दिया.जिससे जनपद सदस्य व कांग्रेसी कार्यकर्ता विक्की मिश्रा नाराज हो गये.वहीं उनके समर्थकों ने कड़ी नाराजगी जताई है.