बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की सियासत में अब ‘महंगाई पॉलिटिक्स’ का घुसपैठ हो गया है. भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ‘बवाली बयान’ के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कई शहरों में जगह-जगह प्रदर्शन किया. महंगाई के खिलाफ नारे लगाये. इसी तारतम्य में आज बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने भी बृजमोहन अग्रवाल के बयान के खिलाफ तीखा हमला बोला. कांग्रेसविधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने युवा, बेरोजगार और गरीबों का अपमान किया है. बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ की जनता से तुरंत माफ़ी मांगें. बृजमोहन अग्रवाल महंगाई पर राजनीति न करें.।
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने महंगाई के मुद्दे पर कहा था कि अगर महंगाई राष्ट्रीय आपदा है तो मुझे लगता है कि जो लोग इसे आपदा कह रहे हैं वो लोग खाना-पीना बंद कर दें. अन्न त्याग दें. पेट्रोल का उपयोग करना बंद कर दें. मुझे लगता है कि अगर कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले लोग यह कर देंगे तो महंगाई कम हो जाएगी. बयान पर बवाल होते देख बृजमोहन अग्रवाल ने उपर्युक्त बयान देने के दूसरे ही दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने कहा था कि अगर कांग्रेसी खाना बंद कर देंगे और पेट्रोल का इस्तेमाल बंद कर देंगे तब महंगाई कम हो जाएगी. क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई को राष्ट्रीय आपदा कहा था. उन्होंने आगे कहा कि प्रेसवार्ता के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान केवल मजाक के तौर यह बात कही गई थी. उनका इरादा किसी को खाना बंद करने या पेट्रोल का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहने का नहीं था.


