

भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला के प्रभारी पुरेंद्र मिश्रा जी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर जी की सहमति से अहिवारा मंडल भाजपा के अध्यक्ष एवं महामंत्री के नामों की घोषणा की गई है लिखन साहू जनपद सदस्य मेडेसरा मंडल अध्यक्ष संजय पांडे पूर्व जनपद सदस्य अछोटि— महामंत्री सुदर्शन गिरी — महामंत्री अहिवारा मंडल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में ज़िला महामंत्री नटवर ताम्रकार ने बताया की पद की नियुक्तियाँ कर्मठता को देखके की गई हैं ।






ज़िलाध्यक्ष शिव कुमार तमेर ने बताया की सभी मंडलो की नियुक्तियाँ काम करने वालों को ही दिया जा रहा है इससे भारतीय जनता पार्टी और समाज सुदृढ़ होगा l प्रदेश मंत्री ऊषा टावरी ने कहा कि इस इन नियुक्त मंडलों के पदाधिकारियों की नियुक्तियों में सर्वहारा का ध्यान रखा गया है।
हर वार्ड से और हर जाति से अच्छे अच्छे कार्यकर्ताओं जो कार्य करने में जो अपनी जवाबदारी समझते हैं उन्हें नियुक्त किया गया हैl उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन हमें मिला इन नियुक्तियों के लिए l सभी ने बहुत मेहनत की थी तब जाके ये नियुक्तियां संपन्न हो पायीं हैl