थाने के स्टाफ को कोरोना लॉकडाउन काल में बेहतरीन कार्य करने हेतु दिया धन्यवाद






अपराध के निराकरण और रोकथाम के लिए पूरी सत्य निष्ठा और परिश्रम से कार्य करने हेतु स्टाफ को किया प्रेरित
समस्त थाने के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किया प्रत्यक्ष संवाद,स्टाफ की परेशानी एवं समस्याओं से हुए रूबरू
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आकस्मिक निरीक्षण पर थाना रानीतराई थाना पाटन एवं थाना उतई पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुन्जे भी सम्मिलित हुए।
दुर्ग/ कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस स्टाफ द्वारा किए गए कार्यवाही तथा वर्तमान समय में अपराधियों के त्वरित निराकरण एवं रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जिले के समस्त थानों का भ्रमण कर थाने स्टाफ से प्रत्यक्ष संवाद तथा उन्हें बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना रानीतराई पहुंचे। जहां उन्होंने समस्त स्टाफ को करोना संक्रमण काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों हेतु उन्हें व उनके परिवारों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही समस्त स्टाफ से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उन्हें पूरे परिश्रम व सत्य निष्ठा से अपराधों के निराकरण एवं रोकथाम करने हेतु प्रेरित किया तथा उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुनते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना पाटन का निरीक्षण किया गया जहां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी तथा समस्त स्टाफ से प्रत्यक्ष रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भी कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान उनके द्वारा की गई ड्यूटी के लिए उन्हें व उनके परिवारों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसी प्रकार बेहतर कार्य कुशलता से अपराधियों के निराकरण व रोकथाम हेतु प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के अगले क्रम में पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण व SDOP पाटन को साथ लेकर निरीक्षण हेतु थाना पहुंचे यहां भी उन्होंने निरीक्षक नवीन मोनिका पांडे थाना प्रभारी उतई उपस्थित समस्त स्टाफ को संबोधित किया तथा बेहतर कार्य करने हेतु अभी प्रेरित किया व उनकी समस्याएं सुनी।
इन समस्त थानो के स्टाफ पुलिस अधीक्षक को अपने बीच उपस्थित पाकर तथा उनके द्वारा उत्साहवर्धन किए जाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें सत्य निष्ठा व परिश्रम से कार्य करते हुए जनता के मध्य पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने में अहम भूमिका निभाने पर बल दिया।
इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी उतई निरीक्षक मोनिका पांडे, थाना प्रभारी रानीतराई निरीक्षक प्रभा राव , थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी समेत समस्त थाना का बल एवं स्टाफ उपस्थित रहा।