गुजरात के एडूटर ऐप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर मिला सम्मान






By -: Anchal pandey
पाटन–कोरोना काल में अपने विभिन्न नवाचार के माध्यम से बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी में पदस्थ नवाचारी सहायक शिक्षक विरेंद्र कुमार साहू को गुजरात के एडूटर ऐप में वास्तविक नायक के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है।
विभिन्न नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है। विरेंद्र कुमार साहूको सम्मान देने के लिए गुजरात के एडूटर ऐप में इनके कार्यो की सराहना की गई है।एडूटर एप की टीम ने बताया कि विरेंद्र कुमार साहू को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए वास्तविक शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया उनमें मुख्यत. करोना काल में लगातार पढ़ाई जारी रखने, वाह बच्चों के पालक से लगातार संपर्क बनाए रखने, एवं घर में जा जाकर बच्चों एवं पालकों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना, आर्ट एंड क्राफ्ट खिलौना बनाने की कला सिखाना, लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने कार्य करने हेतु प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा को समावेशी बनाकर फिर से परिभाषित करने के लिए एडूटर ऐप को बनाया गया है तथा यह सार्वभौमिक रूप से सुलभ है।
एडूटर ऐप शिक्षा के लिए फ्री टू यूज ओपन प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर के शिक्षकों और छात्रों को जोड़कर रखता है और निर्बाध रूप से शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है। इस ऐप में कोई भी शिक्षक सामग्री बनाकर अपलोड कर सकता है।एडूटर एप की टीम ने कहा कि सहायक शिक्षक विरेंद्र कुमार साहू ने अपने दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम से,शिक्षा में नए नए विचारों और माध्यमों का प्रयोजन करके अपने छात्रों में ज्ञान की जोत जलाई रखी है। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक संजय मैथिल, पुष्पा पटेल मैम एवं शाला के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है