दुर्ग। दुर्ग जिला प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहा। जहां आज उनकी वर्षों लंबी मांग प्रेस क्लब भवन के लिए जमीन की मांग पूरी हो गई तथा तहसीलदार की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन कराया गया।





गौरतलब है कि पिछले 20 वर्षों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दुर्ग में प्रेस क्लब का भवन नहीं बन पाया था। जिसके लिए सदस्य लगातार प्रयासरत थे ।
जिसका सराहनीय कदम आज छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा पत्र प्रेषित कर जिलाधीश को आदेश दिया गया था।
जिसके पश्चात तहसीलदार की उपस्थिति में प्रेस क्लब भवन की जमीन जो कि सतरूपा शीतला मंदिर सिविल लाइन स्थित जमीन का सीमांकन किया गया।
जहां पर कुछ लोगों द्वारा जमीन के नाम पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई थी। जिनका हस्तक्षेप भी किया गया लेकिन जब मीडिया के लोगों द्वारा प्रशासन से मांग की गई तब बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचकर जमीन के सीमांकन कार्य को पूर्ण करवाया गया।
जिसमें जमीन के चारों तरफ निगम से जेसीबी बुलाकर नाली खुदा ने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर शतरूपा शीतला सेवा मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उनके द्वारा हमेशा ही प्रेस क्लब के भवन के लिए और प्रेस के लिए शुरू से सहयोग दिया जाता रहा है और भविष्य में भी दिया जाता रहेगा लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आवांछित रूप से कुछ जमीनों को कब्जा किया गया है ।जिसके लिए वे शासन और प्रशासन से मांग करेंगे कि लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर दुर्ग जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सईद खान ने कहा कि जिला प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद आज जब जमीन सीमांकन का कार्य किया गया है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक पहुंच का लाभ उठाकर दबाव बनाने की कोशिश की गई लेकिन जिसे प्रेस क्लब के सदस्यों ने ठुकरा दिया और जमीन का सीमांकन करवाया।
प्रेस क्लब के सदस्य ज्वाला प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनैतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए इस कार्य को रुकवाने की कोशिश की गई जिसमें निगम से लेकर कुछ नेता भी शामिल है। लेकिन प्रेस क्लब द्वारा उक्त जमीन को आज सभी बाधाओं को दूर कर सीमांकन करवाया गया जिसके लिए सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।