दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके निशानदेही पर चोरी की 5 बाईक बरामद की गई है। जिसकी कीमत 1 लाख 85 हजार आंकी गई है। आरोपी हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी 25 वर्ष पिता संजय जसवानी गिरधारी नगर वार्ड क्र.-9 का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमांड में भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामकुमार देवांगन पिता परसराम देवांगन 58 साल निवासी शीतला नगर दुर्ग द्वारा दिनांक 10.06.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी वाहन हीरो होण्डा पैशन प्लस क्र. सीजी 07 एलडी 7713 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा
379 के तहत जुर्म दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई। इस दौरान 11.06.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि बुद्ध विहार चौक शंकर नगर दुर्ग के पास हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी नाम का लड़का एक मोटर सायकल लेकर खडा है। जो संभवत:चोरी की है। सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस पार्टी शंकर नगर बुद्ध विहार चौक के पास पहुंची। घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम हिमांशू उर्फ बाबू जसवानी बताया। मो.सा. हीरो होण्डा पैशन प्लस क्र. सीजी 07 एलडी 7713 को शिव मंदिर गिरधारी नगर के पास से तथा 04 अन्य मोटर सायकल चोरी करना स्वीकारा। जिसे उक्त मोटर सायकल के साथ थाना लाया गया। यह कार्यवाही एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी शहर संजय ध्रुव व दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन व मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में की गई।





