By-: Rahul Thite / दुर्ग जिले में शहरी और उसके ग्रामीण क्षेत्रों दुर्ग उड़नदस्ता मेहरबान ऐसे वाहनों पर दुर्ग सड़कों को जर्जर और जमींदोज कर रही रेत मुरम मिट्टी और सीमेंट भरी ओवरलोड वाहनों पर दुर्ग परिवहन का उड़नदस्ता सख्ती से कार्रवाई करने कारगर कदम नहीं उठा रहा है। फल स्वरुप ऐसी ओवरलोड वाहनों का खामियाजा आमजनों को खस्ताहाल सड़कों पर चलकर भुगतना पड़ रहा है । वही वाजिब मिलने वाले राजस्व से शासन को वंचित होना पड़ रहा है ।




यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले में दुर्ग-भिलाई और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें रेत गिट्टी और मुरम मिट्टी आदि मटेरियल से भरी ओवरलोड वाहनों के कारण आम जनों के लिए खस्ताहाल बन रही हैं। ऐसी ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़कें टूट फूट रही है ।उसके बावजूद दुर्ग आरटीओ का उड़नदस्ता सटीक कार्रवाई करने में सफल नहीं हो पा रहा है ।
खदानों व अन्य स्थानों से ओवरलोड रेत, मुरम , मिट्टी व अन्य मटेरियल भरकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर बेखौफ दौड़ने वाली भारी वाहन आईवा आदि एक तरफ सड़कों को बर्बाद कर रही है । वही शासकीय खजाने से सड़कों के निर्माण हेतु निकली रकम पानी में जा रही है । इतना ही नहीं बल्कि ऐसे भारी वाहनों में भरा मटेरियल भी आम जनता को ऊंचे दामों पर मिल रहा है । दूसरी तरफ आरटीओ दुर्ग का उड़नदस्ता बिल्डिंग मटेरियल भरे ऐसे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ माकूल चलानी कार्रवाई करने का बीड़ा उठाने में सफल नहीं हो पा रहा है । यदा-कदा ऐसे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ खानापूर्ति बतौर चालानी कार्यवाही कर देता है ।
राजधानी में प्रतिबंधित है आईवा राजधानी की सड़कों पर भारी वाहन आईवा प्रतिबंधित है ।शहर के अंदर बिल्डिंग मटेरियल टाटा 407 या 911 आईशर आदि मध्यम हल्के वाहनों में भरकर ले जाया जाता है । जिसके कारण राजधानी की सड़कें चमचमाती रहती हैं और टूट-फूट से बच जाती है । इस तरह का नियम दुर्ग भिलाई की शहरी और ग्रामीण सड़कों पर भी लागू होना नितांत जरूरी हो गया है अन्यथा सड़के खराब होती रहेंगी और दुर्ग परिवहन के उड़न दस्ते की अनदेखी के चलते बिल्डिंग मटेरियल से भरी ओवरलोड भारी वाहनों से दबकर टूटती फूटती रहेगी ।