




दुर्ग में हुई मुसलाधार बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया । तो शहर के नाले उफान पर थे जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
लोग बारिश के पूर्ण लॉक डाउन का आनंद उठा रहे थे।
बारिश थमते ही चिकन मटन की दुकान खुल गई।



मुसलाधार बारिश के थमते ही लोगों की भीड़ चिकन मटन की दुकानों पर उमड़ पड़ी। पूर्ण लॉक डाउन के बावजूद बारिश थमने के तुरंत बाद लगभग मुख्य स्थानों के मांस मटन की दुकान खुल गई।
प्रशासन द्वारा की मौन धारण कर स्वीकृति दे दी थी।
लम्बे समय से कोरोना के चलते शहर में लॉक डाउन लगा हुआ था अब प्रशासन भी सख्ती न दिखाते हुए शिशिलता से अपील कर अपने आप को सायरन तक ही सीमित कर लिया है