आज गुंडरदेही ब्लाक के गांव खुरसुल के एक युवक की हत्या,लाश पास के घोड़ेला गांव के तालाब पार के पास मिला
रिपोर्ट-युसुफ चौहान
आज जिला मुख्यालय बालोद व गुंडरदेही ब्लाक से महज 20 कि. भी. दूर खुरसुल गांव के एक युवक की हत्या हो गई है।बताया जाता है कि गांव में ही मृतक युवक का टेंट हाउस का कारोबार है। परिवार जनों से मिली जानकारी अनुसार युवक कल शाम छः बजे घर से निकला था।रात भर घर वापस नहीं आने पर परिजन आज सुबह युवक को तलाशने निकले तो पता चला कि पास के गांव घोड़ेला के तालाब पार में एक 26 वर्षीय युवक टामेस ठाकुर का खून से सना और चेहरे पर चोट के निशान लगा शव पड़ा है।लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।लोग दहशत में हैं।स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से अरजुंदा थाना में सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही गुंडरदेही व अर्जुंदा पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं।आगे मामले की जांच पुलिस कर रही है।





