उत्तरप्रदेश के देवरिया में गुरुवार (31 अक्टूबर) को गैंगवार की घटना हुई। दिवाली की रात मंदिर पर जुआ खेल रहे शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Crime News: उत्तरप्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। देवरिया में गुरुवार (31 अक्टूबर) को गैंगवार की घटना हुई। दिवाली की रात मंदिर पर गांव वालों के साथ जुआ खेल रहे शराब तस्कर की हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने 10 दिन पहले सीवान जेल से छूटकर आए कुख्यात तस्कर अजित सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना बिहार बॉर्डर से सटे बनकटा थाना के जंजीरहा गांव की है।
बाइक से आए और बरसाईं गोलियां
जंजीरहा गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी दिवाली पर अकेले ही सोहनपुर गया था। सोहनपुर बाजार में दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में देर रात कुछ लोग जुआ खल रहे थे। अजीत भी लोगों के साथ जुआ खेलने लगा। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। शराब तस्कर पर गोलियां बरसाईं। गोली लगने से अजीत की मौत हो गई।
पुलिस ने बरामद किए कारतूस
अजीत की हत्या करने के बाद बाइक सवार फरार भाग गए। मर्डर की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल से 9 एमएम के कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। टीम घरवालों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
कई थानों में दर्ज हैं केस
बिहार में शराब बंदी के बाद अजीत सिंह स्थानीय युवाओं को जोड़कर शराब तस्करी का बादशाह बन गया था। जड़ी पर देवरिया के बनकटा, बिहार के गुठनी, मैरवा समेत कई थानों में शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज हैं। पिछले साल पुलिस ने जड़ी के मकान पर छापेमारी की थी। 850 पेटी शराब, छह स्कॉर्पियो समेत अन्य समान बरामद किया था। बिहार की सीवान जेल से 10 दिन पहले ही अजीत छूटकर घर आया था।