कलेक्टर के निर्देश के बावजूद तहसीलदार और पटवारी ने अवैध प्लाटिंग की जानकारी नहीं दी
अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग व पटवारी तहसीलदार की मिली भगत हुआ उजागर
लाखों रुपए का लेनदेन होने की आशंका अब मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है
दुर्ग// निगम आयुक्त के नोटिस जारी होते दुर्ग तहसीलदार ने अवैध प्लाटिंग को वैध बनाने प्रमाणीकरण कर वफादारी दिखाई बफना अर्थमूवर्स डाय० संजय बाफना, मालवीय नगर, दुर्ग
दुर्ग निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल को बफना अर्थमूवर्स डाय० संजय बाफना, मालवीय नगर, दुर्ग के द्वारा अवैध प्लाटिंग किए जाने की सूचना मिलने के बाद दिनांक 22/11/24 को नोटिस जारी कर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी के साथ जवाब मांगा था इसके बाद बफना अर्थमूवर्स डाय० संजय बाफना, मालवीय नगर, दुर्ग हरकत आ गए और अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग को वैध दुर्ग तहसीलदार के द्वारा 21/11/24 को प्रमाणीकरण किए जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर 26/11/24 को प्रमाणीकरण कर दिया।
इसमें न ही दावा आपत्ति के समय सीमा का इंतजार किया गया।
तहसीलदार न्यायलय के यहां प्रकरण की सुनवाई तिथि 16 12.2024 थी लेकिन सनी थी के पूर्वाहित अवैध प्लाटिंग का प्रमाणीकरण कर दिया गया !
अवैध प्लाटिंग के संबंध मे बाफना अर्थ मूवर्स डायरेक्टर संजय बाफना को निगम दुर्ग ने जारी किया नोटिस, खबर का असर
डायवर्सन न लेआउट, धड़ाधड़ अवैध प्लॉटिंग का चल रहा खेल, दुर्ग जिले में
डायवर्सन न लेआउट, धड़ाधड़ अवैध प्लॉटिंग का चल रहा खेल, दुर्ग जिले में