चेम्बर ऑफ कॉमर्स महिला विंग के प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
दुर्ग । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की दुर्ग जिला महिला विंग द्वारा रविवार को आत्मनिर्भर महिलाओं के स्वनिर्मित उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध करवाया गया। उनके पारंपरिक व फैंसी उत्पादों को लोगों ने खूब पसंद किया। यह अवसर नववर्ष व मकर संक्राति के उपलक्ष्य पर फरिश्ता काम्पलेक्स के पास स्थित सिटी माल सेन्टर में आयोजित प्रदर्शनी का था। प्रदर्शनी में 36 स्टॉल लगाए गए। जिसमें दुर्ग-भिलाई के अलावा देवकर, राजनांदगांव व अन्य क्षेत्रों से आत्मनिर्भर महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुई। स्टॉलों में धान व सुतली से निर्मित ज्वेलरी, हर्बल हेयर ऑयल, साबुन, परफ्यूम, कपड़े, चादर, गर्म कपड़े, भगवान के पोशाक, हेण्डीक्राफ्ट, आचार, पापड़ मुखवाश, मैगी, तिल-गुड़ के लड्डू के अलावा अन्य स्वनिर्मित उत्पाद आकर्षण का केन्द्र रहे, वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा-चिला, तिल-गुड़ लड्डू, गुपचुप का लोगों ने लुत्फ उठाया।
इसके अलावा मनोरंजक गेम का खूब आनंद लिया। प्रदर्शनी का दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान श्री यादव ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और आत्मनिर्भर महिलाओं के उत्पादों की सराहना की। इसके अलावा पूर्व विधायक अरुण वोरा, नगर निगम सभापति राजेश यादव, भाजपा नेता अनूप गटागट,संजय बोहरा, छग चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला,मंत्री अशोक राठी, चेम्बर जिलाध्यक्ष प्रहलाद रुगंटा, चैयरमैन पवन बड़जात्या,चेंबर युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी,कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी, आशीष खंडेलवाल, आशीष बड़जात्या,दिनेश मारोटी, मिस यूनिवर्स 2022 प्रेरणा धाबर्डे, समाजसेवी सुनीता बोहरा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों व व्यापार से जुड़े प्रतिनिधियों ने शामिल होकर आत्मनिर्भर महिलाओं का हौसला बढ़ाया। यह प्रदर्शनी छग चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की दुर्ग जिला महिला विंग अध्यक्ष सुश्री पायल जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सुश्री जैन ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चेम्बर द्वारा लंबे समय से कार्य किया जा रहा है।
जिसके अब अच्छे परिणाम आ रहे है, लेकिन ऐसे आत्मनिर्भर महिलाओं को स्वनिर्मित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता है। जिन्हे बाजार उपलब्ध करवाने चेम्बर की महिला विंग लगातार मेला व प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। पूर्व में भी मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं के उत्पादों को अच्छा रिस्पांस मिला था। यह मेला व प्रदर्शनी महिलाओं के आर्थिक विकास में बड़ा मददकारी साबित हो रहा है। प्रदर्शनी के दौरान चेम्बर महिला विंग अध्यक्ष सुश्री पायल जैन, महामंत्री गूंजा पींचा, चेयरमैन राजश्री गुप्ता, संरक्षक शारदा गुप्ता, विनीता गुप्ता, तृप्ति सिंह, सलाहकार अमीना हिरानी, रंजना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष नीति बल्लेवार, विनीता बरड़िया, विनीता शर्मा,प्रवीण पींचा, मोंटी सोनी के अलावा सहयोगी संस्था चेम्बर युवा विंग, कैट व स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे।