दुर्ग। जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य महाराज संस्थान तत्वाधान में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्रतिवर्ष की तरह 5 जनवरी को श्री सेवा समिति के सक्रिय जुझारू और समर्पित सदस्यों के द्वारा रक्त दान महादान के दिव्य सिद्धांत को प्रतिपादित करते पुरुष और महिला सदस्य मानवीय मूल्यों और संवेदना युक्त जरूरत मंद के लिए रक्त दान किए। आयोजित रक्त दान शिविर में 102 यूनिट रक्त दान हुआ। जिसमें A नेगेटिव 2।, B नेगेटिव 1, O negetive 1 उपलब्ध हुआ।
इस रचनात्मक और जीवन दान सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका में प्रफुल तिवारी, प्रशांत डोंगावकर, नंदू मार्कण्डेय, राजकुमार पवार, शैलजा पवार, आनंद तल लोले, कमलेश राम तिवारी, भूषण आदि रहे। अन्य सदस्यों के साथ ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल, दिलीप ठाकुर, रोशन सिंह, राजकुमार पूर्व पार्षद एंटोनी, संजय कानखोजे आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।