दुर्ग (DNH):- देवगहन अर्जुन्दा के पूर्व सरपंच श्री लोकेन्द्र साहू(39) ने आज अपनी बेटी तान्या साहू की चौथे जन्मदिन के अवसर पर अपने पुरे परिवार के साथ दुर्ग आ कर अपने देहदान की घोषणा की व देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया व हरमन दुलाई को सौंपी, उनकी पत्नी पूर्व जनपद सदस्य केसरी साहू व मां पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानेश्वरी साहू ने वसीयत पर साक्षी होने के हस्ताक्षर किये,लोकेन्द्र ने बताया उनकी दो बेटियां हैं व उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सम्मानित किया जा चूका है,क्रिकेट में गहरी रूचि रखने वाले लोकेन्द्र मुंबई में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले चुके हैं व अब अपने गृह ग्राम में बच्चों को क्रिकेट के गुर सीखा रहे हैं,बेटी के जन्मदिन पर देहदान की घोषणा करने पर नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने लोकेन्द्र को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया व बेटी तान्या को केक व खिलौने भेंट दिए, राज आढ़तिया ने लोकेन्द्र साहू के देहदान पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा अब ग्रामीण इलाकों से लोग इस कार्य हेतु जागरूक हो रहे हैं यह हमारे लिए संतुष्टि भरी शुरुवात है,कुलवंत भाटिया ने कहा कोरोना संकट समाप्त होते ही हम पूर्व की भांति पूरी क्षमता से नेत्रदान व देहदान कार्य मेंसक्रीय हो जायेंगे हरमन दुलाई ने साहू परिवार को अपने ग्राम में अन्य लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया, नव दृष्टि फाउंडेशन केअनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,मुकेश आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,चेतन जैन,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,प्रमोद बाघ,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,संतोष राजपुरोहित,,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा,किरण भंडारी,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह,मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने लोकेन्द्र साहू के देहदान के निर्णय की प्रशंसा की व बेटी तान्या को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी ।