*भिलाई* (DNH) :- मर्कजी मस्जिद (छोटी मस्जिद)पावर हाऊस कैम्प 2 भिलाई के सदर मोहम्मद असलम व सेक्रेटरी सैय्यद असलम नायब सदर इमामुद्दीन पटेल ने बताया कि आज अगर चांद की तस्दीक हुई तो कल ईद मनाई जाएगी नही होने पर सोमवार को ईद की नमाज अदा की जाऐगी उन्होंने बताया कि प्रशासन से जो अनुमति है उसका पूरा पालन कर केवल 5 व्यक्ति व इमाम व मौउजन व मस्जिद के सफाईकर्मी ही मस्जिद मे नमाज सादगी के साथ अदा करेंगे । सभी लोगों अपने घरो मे ईदुल – फितर की नमाज अदा करेंगे इसके लिए दारल ऊलूम देवबंद, जमीत उलेमा हिंद ओर राज्य वफ्फ बोर्ड छ ग शासन से किस तरहा घरो मे नमाज़ अदा की जाएगी का निर्देश का अवलोकन कर सकते है । मर्कजी मस्जिद के इमाम हाफीज कासिम बस्तवी ने लोगों से अपील की है कि खुब अल्लाह से दुआ करे और इस महामारी से पूरी दुनिया के इंसानियत की हिफाजत हो हमारा मुल्क ओर राज्य मे खुब तरक्की हो अमन शांति के साथ भाईचारा कायम हो । शासन प्रशासन के नियमों का पालन कर ईद पर प्रवासी मजदूरों श्रमिकों और जो लोग जरूरत मंद है उनकी मदद करे ।अपने घरो मे अमन के त्यौहार को खुशियों के साथ मनाऐ । अराकीने कमेटी मर्कजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प न दो ने ईदुल – फितर के मौके पर सभी भारतवासियो को बधाई देते हुए कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का निर्णय लिया है जिससे डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ,निगम कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों ओर पुलिस विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिनों का सम्मान किया जाएगा ।