मुंबई (DNH) :- सोनू सूद को सोशल मीडिया पर लोग धन्यावाद करते नहीं थक रहे हैं। और करें भी क्यों ना, इस लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद को कर रहे हैं वह सराहनीय है। एक्टर ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है। और अब तक 750 से ज्यादा लोगों को कर्नाटक, झारखंड, उत्तर प्रदेश के शहरों में भेज चुके हैं। लोगों को अभिनेता पर इतना भरोसा हो चुका है कि सोशल मीडिया पर भी हर दिन हजारों लोग उनसे मदद मांग रहे हैं। शनिवार को सुबह से सोनू सूद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। जहां हजारों लोग उन्हें इस नेकदिल कदम के लिए धन्यवाद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें “प्रवासी मजदूरों का मसीहा” टाइटल भी दे दिया है। इस काम में सोनू सूद की दोस्त नीति गोयल ने भी उनका साथ दिया। इस पहल पर सोनू सूद ने कहा, ‘जब तक अंतिम प्रवासी अपने परिवार और प्रियजनों से नहीं मिल जाता, तब तक मैं प्रवासियों को घर भेजना जारी रखूंगा। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है कि हम प्रवासी मजदूरों की मदद करें।’ सोशल मीडिया के जरीए भी कर रहे हैं मदद एक व्यक्ति ने ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी. उसने लिखा- सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव सर.’ इसपर देखिए सोनू ने जवाब देते हुए लिखा- ‘पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो’. हजारों लोगों की मदद सोनू जरूरतमंदों के लिए क्या कर रहे हैं.. सोशल मीडिया पर आपको इसकी एक झलक मिल सकती है। जहां हर दिन हजारों लोग सोनू को टैग करके घर वापसी की मदद मांग रहे हैं। और सोनू अपनी तरफ से जितना हो सके, सभी को जवाब भी दे रहे हैं। एक हर किसी को भरोसा दिला रहे हैं कि वो अपने अपने घरों को पहुंच जाएंगे। यह मेरा एकमात्र काम बन गया है एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा कि ‘अब मुझे बहुत सारे मैसेज और सैकड़ों ईमेल रोज़ मिलते हैं जो कहते हैं कि वे यात्रा करना चाहते हैं और मैं सुबह से शाम तक इसके लिए काम कर रहा हूं। इस लॉकडाउन के दौरान यह मेरा एकमात्र काम बन गया है। मुझे इतनी संतुष्टि मिल रही है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता।’ हजारों लागों को मिल रहा है खाना इससे पहले उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिला रहे थे। इसके अलावा सोनू ने रमजान के दौरान जरूरतमंदों के बीच खाना बंटवाने का भी इंतजाम किया है। वे भिवंडी क्षेत्र में प्रवासियों के लिए भोजन किट पहुंचवा रहे हैं। डॉक्टर्स को दिया पीपीई किट सोनू सूद पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं। कोई शक नहीं कि सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए इस समय किसी मसीहा से कम नहीं हैं। जो काम सरकार नहीं कर पा रही है, वह सोनू कर रहे हैं।