दुर्ग /आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम ढौर(हिंगनाडीह) पहुंचे थे। जहां उन्होंने ग्रामवासियों और वहां उपस्थित जनों को बाबा गुरू घासीदास के पदचिन्हों का अनुसरण कर सकारात्मक दिशा में बढ़ाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर गुरू रूद्र कुमार ने सर्व शिक्षा के तहत अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला भवन, उचित मुल्य दुकान भवन, और तीन समुदायकि भवन जिसमें से एक अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत एवं एक विधायक निधि से निर्मित है का लोकापर्ण किया।
उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के बाद भी राज्य सरकार निरंतर जनहित के विकास कार्य में लगी हुई है। राज्य शासन समाज के हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान उसकी प्राथमिकता में शामिल है।
शासन ने मात्र 3 वर्ष के कार्यकाल में अपने जन घोषणा पत्र में किए गए 36 वादों में 24 को पूर्ण कर लिया है जो कि अपने आप में एक मील का पत्थर है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों के स्कूल की मांग पर प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने बताया इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। शिक्षा मानव मूल्यों का विकास करता है इसलिए इस मांग की पूर्ति के लिए वह विशेष रूप से स्कूल शिक्षा मंत्री से चर्चा करेंगे और शीघ्र ग्रामवासियों की इस मांग की पूर्ति करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं मंच निर्माण, सीसी रोड निर्माण, युवा साथियों के लिए ओपन जिम, मंच और धरसा रोड की घोषणा की। इस अवसर पर मोहित लाल खरे सरपंच ढौर व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।