लगभग 1000 आवेदन डायवर्सन के पेंडिंग पड़े है
लॉकडाउन खुलने के बड़ी मात्रा में आवेदन आ रहा है।
जल्दी के चक्कर में लोगों ले रहे हैं दलालों का सहारा।
दुर्ग जिला मुख्यालय के भू-अभिलेख डायवर्सन शाखा में पेंडिंग आवेदन की संख्या बढ़ गई है। जैसा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 999 के लगभग आवेदन अभी तक जमा है।
तो दूसरी तरफ लोगों को अपना काम जल्दी करने के चक्कर में दलालों का सहारा ले रहे हैं।
जिसके कारण आर आई और पटवारियों के पास होड़ सी मच गया है कि कौन सबसे ज्यादा करीबी माने।
ये सब के बीच में बेचारे आम आदमी को जेब ढीली करनी पड़ रही है।
15 दिनों के समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निपटारा करना होता है कोई होने पर कई बार आवेदन निरस्त हो जाता है।
ज्ञात हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में डायवर्सन प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण करने और नामकरण व डायवर्सन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश अफसरों को दिया था।
दुर्ग कलेक्टर भू-अभिलेख एवं परिवर्तन शाखा में डायवर्सन के लिए लोगों भटक रहा है।
छत्तीसगढ़ की नई सरकार द्वारा डायवर्सन के नियमों को सरल करने के बावजूद लोगों का काम दुर्ग जिले में नहीं हो रहा है। कार्यालय कर्मचारी व दलालों के बीच साठगांठ के कारण ऐसा नहीं हो रहा है।
आगे अभी और भी बहुत कुछ जा रहा है जो आरआई और पटवारी के पास क्या है?