Raipur, . Prime Minister Narendra Modi ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्य की जनता को निराश किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने Saturday को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री पुरानी और काम चालू हो चुकी योजना को फिर शिल्यान्यास, लोकार्पण कर प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम किया है.
Raipur धमतरी रोड पर Raipur कोडेबोर्ड खंड का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया. इस रोड का पहला टेंडर 2016 में हुआ था, एनएच एआई ने Raipur से धमतरी तक एक ही प्रोजेक्ट बनाया था. इसका आधा हिस्सा अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है, ऐसे में प्रधानमंत्री के हाथों एक टुकड़े का लोकार्पण उनकी गरिमा के विपरीत है.
Bilaspur से पत्थरापाली फोरलेन प्रोजेक्ट लगभग साल भर पहले ही पूरा हो गया है और टोल कनेक्शन और वाहनों की आवाजाही पहले से जारी है. ऐसे में इस परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराना उनकी गरिमा के विपरीत था.
मोहन मरकाम ने कहा कि Raipur टिटलागढ़ 203 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण भी पुरानी परियोजना है. इसमें 173 किलोमीटर का दोहरीकरण लगभग 6 माह पहले ही पूरा हो चुका है और कुछ हिस्से में गाड़ियां दौड़ती रही हैं उपयोग में आ चुके इस रेलखंड का प्रधानमंत्री के हाथ लोकार्पण कराया गया. मरकाम ने कहा कि दल्लीराजहरा से रावघाट रेल परियोजना यूपीए कार्यकाल की योजना है. यूपीए के समय इस लाइन को रावघाट से बढ़ाकर नारायणपुर कुंडागांव होते हुए जगदलपुर तक ले जाने का प्लान बनाया गया था
Central Governmentने जगदलपुर से रावघाट तक रेल लाइन निर्माण को पीछे धकेल दिया है और केवल रावघाट से खनिज उत्खनन के लिए लाइन बिछाई है.
मोहन मरकाम ने कहा कि इसमें भी पहले दल्ली राजहरा से कुसुमकासा फिर गुदूम तक और आगे केउठी तक टुकड़ों में लाइन चालू कर दी गई है अभी भी पूरा प्रोजेक्ट नहीं बना है ऐसे में 17 किलोमीटर के एक टुकड़े का उद्घाटन लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराना उनके पद की गरिमा के खिलाफ है. मोहन मरकाम ने कहा कि Raipur विशाखापट्टनम सिक्स लाइन हाईवे के छत्तीसगढ़ के हिस्से का काम पहले ही शुरू हो चुका है और हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं अब जाकर उसका शिलान्यास किया गया, यह भी समझ से परे है.