दुर्ग। बहुत संभव है कि दुर्ग नगर विधानसभा सीट पर भाजपा से चतुर्भुज राठी कांग्रेस के अरुण वोरा के सामने होंगे। चुनाव के वक्त शहर की राजनीति में अचानक उनकी सक्रियता ने सियासी पंडितों का कौतूहल बढ़ा दिया है। सियासत के जानकारों को खबर लग चुकी है कि भाजपा दुर्ग नगर सीट पर चतुर्भुज राठी को टिकट देने जा रही है। दुर्ग में आगत असेंबली चुनाव के मद्देनजर यही समीकरण बनने जा रहा है । सीधी सी बात है दुर्ग नगर विधानसभा से पर अरुण बोरा व चतुर्भुज राठी के बीच जंग होने जा रही है। भाजपा के चतुर्भुज राठी शहर के मतदाताओं के बीच ज्यादा जाना पहचाना नाम नही है, पर भाजपा की स्थानीय राजनीति में पार्टी का एक असरदार चेहरा हैं।
बहरहाल, चतुर्भुज राठी पिछले कई दिनों से शहरी कांग्रेस सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे भाजपा के आंदोलनों की अगुवाई करते है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा व महामंत्री ललित चंद्राकर हावभाव से लगता है कि उन्होंने चतुर्भुज राठी को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर स्वीकार कर लिया है। इससे कई अन्य दावेदारों की सुगबुगाहट बढ़ा दिया ! जिनमे से कुछ भाजपा संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में ज्यादातर आंदलनो में नदारत रहने वाले नगर निगम दुर्ग के पार्षदगण शामिल है जिनमे से कुछ स्वम्भू अपने को चुनाव में विधानसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी मानकर चल रहे थे ! जिन्हें अब लगने लगा की उनका नाम पार्टी के पेनल तक भी नही पहुच पाया बल्कि सर्वे में कई पार्षद जो चार साल में सत्ताधारी काग्रेस सरकार खिलाफ मुखर होने की जगह तालमेल बना अपना व्यवसाय जमाते नजर आए जिससे पार्टी की छवि धुंधली हुई और आम लोग व कार्यकर्ता खुले मंच पर इसकी चर्चा करते नजर आने लगे !
शाख बचाने दरबारी बने नेता,
दुर्ग शहर में कई वर्षो से जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाता है जो इस बार भी किया जा रहा है पर इस बार के उत्सव संरक्षक का नाम सम्भावित विधानसभा प्रत्याशी के रूप में सामने आने पर यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से भाजपामयी हो गया ! कुछ भाजपा नेता इस कार्यक्रम को शोशल मिडिया व अन्य माध्यम से प्रचारित करते हुए सम्भावित प्रत्याशी के नाम व चहरे से भी परचित करा रहे है ऐसे भाजपा पार्षद दल कैसे अछूता रह सकता है दुर्ग निगम नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा के लगभग 10 से अधिक पार्षद एक अजब सी ऊर्जाहीनता के साथ ही सही उत्सव में सहभागिता के नाम पर दरबार में दस्तक दे आए है। अब यही सब मिलकर कांग्रेस के खिलाफ दुर्ग नगर सीट पर चुनाव लडेंगे।
स्थानीय राजनीति के जानकर बताते है, भाजपा नेता चतुर्भुज राठी एक बड़े धनाढ्य परिवार से ताल्लुकात रखते है और चुनाव कार्यक्रमों के अच्छे जानकार है। चुनाव में धनबल का किसी भी तरह रोड़ा आने नही देंगे हालांकि उन्होंने पहले चुनाव नही लड़ा है पर प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों में बड़ी भूमिका निभा चुके है। बात स्पष्ट है, इस चुनाव में धनबल मुख्य भूमिका निभाएगा। जो जितना ज्यादा खर्च करेगा, चुनाव में उसकी किस्मत उतनी ही चमकदार होगी।
ऐसे में भाजपा पार्षद उन्हें कितना भुना पाएगे यह तो समय बताएगा