दुर्ग (छत्तीसगढ़)-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नवनिर्मित भवन “आनंद सरोवर ” बघेरा का भव्य उद्घाटन समारोह 28 सितंबर 2023 गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज अरुण वोरा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राजेंद्र साहू अध्यक्ष जिला नागरिक सहकारी बैंक चतुर्भुज राठी अमर बिल्डर अंशुल जैन , प्रभात पडियार , ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ब्रह्माकुमारी उषा दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारी उज्जैन ब्रह्माकुमारी आशा दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारी भिलाई के पावन सानिध्य में होने जा रहा है ।
एक नजर ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी के विषय में……….
जयंती दीदी महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख हैं । वह एक आध्यात्मिक शिक्षिका, बहुचर्चित अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक वक्ता, लेखिका और आध्यात्मिक मूल्यों और सिद्धांतों द्वारा निर्देशित एक दूरदर्शी नेता हैं। जयंती दीदी पूर्वी ज्ञान और पश्चिमी शिक्षा और संस्कृति का एक अनूठा मिश्रण का प्रतीक है; अत्यंत स्पष्टता के साथ गहनतम आध्यात्मिक सत्य प्रदान करना आपकी प्रमुख विशेषता है । उनके प्रमुख भाषण विषयों में नेतृत्व, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और कल्याण , जातिय सद्भाव, अंतरधार्मिक मित्रता और वैश्विक शांति है।
इस कठिन समय में जब मानवता परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रही है, उनका संदेश हममें से प्रत्येक को एक उज्जवल दुनिया की सकारात्मक दृष्टि को अपनाने के लिए आमंत्रित करता है। उनके आध्यात्मिक ज्ञान, आंतरिक शांति और उज्ज्वल प्रेम ने दुनिया भर में लाखों लोगों को अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए खुद को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया है।
एक नजर आनंद सरोवर के विषय में ……….
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के बघेरा में स्थित आनंद सरोवर परिसर शहर के कोलाहल और भीड़ से दूर बहुत ही मनोरम और अनूठा दर्शनीय स्थल है। यहां आने से ही मन को सुकून पर दिल को आराम महसूस होता है । यहां पर 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए विशाल ऑडिटोरियम व मेडिटेशन (ध्यान ) कक्ष सभा कक्ष आदि बने हुए है ।