मानसी फिर पहली पसंद, सरोज और अरुण सिंह भी पैनल में।
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी दुर्ग सीट पर काफी जद्दोजहद के बाद तीन प्रत्याशियों पर सहमत होते हैं दिख रही है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, डॉक्टर मानसी गुलाटी और अरुण सिंह का नाम सामने आ रहा है। इसके पहले चतुर्भुज राठी दुर्ग शहरी सीट पर बड़े दावेदार दिख रहे थे, किंतु पार्टी के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि संभावित प्रत्याशियों के पैनल से उनका नाम कमजोर हो गया है।
सांसद सरोज पांडे दूसरी बार राज्यसभा की सांसद बनी है। 2024 में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपनी जगह बनाने के लिए सरोज पांडे को विधानसभा का चुनाव लड़ना जरूरी प्रतीत हो रहा है । ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी हाल में पांडे ने कुछ समाज प्रमुखों व कुछ युवाओं से भेंट किया था जो सरोज पांडे के चुनाव लड़ने की संभावना जता रही है। वैसे तो वैशाली नगर सीट पर उनका नाम चल रहा था, किंतु अब कहा जा रहा है कि वैशाली नगर सीट पर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे की मर्जी से तय होगा। प्रेम प्रकाश पांडे की गुड बुक में सरोज पांडे का नाम शामिल नहीं है। यह भी संभावना है कि प्रेम प्रकाश पांडे वैशाली नगर से चुनाव लड़े।
अभी डॉक्टर मानसी गुलाटी का नाम प्रमुख दावेदारो के पैनल में सुर्खियों पर है। डा मानसी गुलाटी उच्च शिक्षित महिला डॉक्टर है। दुर्ग शहरी सीट पर एजुकेटेड मतदाता उन्हें पसंद कर सकते हैं। आरएसएस की पृष्ठभूमि से कई सालों से जुड़ी डॉक्टर मानसी गुलाटी शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर गुलाटी परिवार की बहू है । डॉक्टर मानसी गुलाटी लंबे समय से शहर की समस्याओं को देख रही हैं समझ रही है। और उनके पास वह नजरिया है कि विधायक के तौर पर दुर्ग शहर सीट पर अपनी अच्छी पहचान दर्ज कर सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी अभी डा मानसिक गुलाटी के नाम पर गंभीरता से विचार कर रही है । डा मानसी गुलाटी का मायके पक्ष शुद्ध छत्तीसगढ़िया है। उनका परिवार आरएसएस से लंबे समय से जुड़ा है।
अरुण सिंह एक दबंग पार्षद के रूप में छवि दिखा विधानसभा प्रत्याशी के लिए अपना नाम पैनल तक तो शामिल कराने सफल हो गए ।
वहीं भाजपा नेता चतुर्भुज राठी का नाम 20 दिनों से संभावित प्रत्याशी के तौर पर खूब चला, मगर आज के बदलते समिकरण के मद्देनजर चतुर्भुज राठी का नाम पीछे हो गया है, फिर भी यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो व्यापारी वर्ग का उन्हें बढ़िया साथ मिलेगा। वे चुनाव को मैनेज करने में पूरी तरह सक्षम भी होंगे । भारतीय जनता पार्टी के सूत्र बताते हैं कि 6 अक्टूबर के आसपास पार्टी अपनी प्रत्याशियों की सूची घोषित कर सकता है।