प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश की हर विधानसभा में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कांग्रेस ने भरोसा यात्रा का आयोजन किया। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में भी वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने राजीव भवन से भरोसा यात्रा निकाल कर शहर भर में पदयात्रा की व सरकार का संदेश जन जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के हर समाज का व्यक्ति कांग्रेस पर भरोसा करता है क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे कांग्रेस ने जो कहा वो किया।
एक ओर जब भाजपा शासन काल के 15 बरस पूरे होने जा रहे थे तो समाज का हर वर्ग उनसे दुखी था। भाजपा के 15 साल में किसानों को न 2100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला और न हर साल बोनस का वादा पूरा हुआ। दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार आते ही 3 घंटे में कर्ज़ माफ़ी का वादा पूरा किया और प्रदेश के 18 लाख किसानों के 9000 करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया। किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा निभाया। आज छत्तीसगढ़ का किसान देश का सबसे ख़ुशहाल किसान है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी देश के सबसे ख़ुशहाल आदिवासी हैं।तेंदूपत्ता के संग्राहक अब 2500 की जगह 4000 रुपए प्रति मानक बोरा प्राप्त कर रहे हैं। भाजपा के शासन काल में लाखों लोगों के राशनकार्ड कटवाए गए थे, कांग्रेस की सरकार ने सबके राशन कार्ड बनवाए. इसलिए प्रदेश में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों के राशन कार्ड बन गए हैं और हर परिवार को 35 किलो चावल हर माह मिल रहा है. आदिवासी इलाक़ों में नमक और गु़ड़ भी पीडीएस के माध्यम से दिया जा रहा है। शिक्षा को उत्कृष्ट व सर्व सुलभ बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल योजना से 700 से अधिक स्कूल खोले. पूरे प्रदेश के स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए 1100 करोड़ रुपए दिए गए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम कॉलेज भी खुले और प्रदेश को चार नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली।
वोरा ने कहा कि गोधन न्याय, किसान न्याय, भूमिहीन मजदूर न्याय, धन्वंतरि दवा दुकान, दाई दीदी क्लिनिक, हमर क्लिनिक जैसी अनूठी योजनाओं से भूपेश सरकार ने आम जनता का भरोसा जीता है।
यात्रा के दौरान अन्य पिछड़ा आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जिला अध्यक्ष गया पटेल समस्त ब्लाक अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षद व एल्डरमैन गण मौजूद थे।