मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीते 20 सालों की बात करें तो अब तक 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच चुनावी बिगुल बजता आया है. इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए भी 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है. बता दें कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कल 4 अक्टूबर को होगा. चुनाव आयोग पूरे प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराने की तैयारी में है. भारत निर्वाचन आयोग चार अक्टूबर के बाद कभी भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर सकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को ऐलान किया था.
कब-कब हुई घोषणा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी घोषणा की बीते 20 सालों की बात करें तो 2003 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की थी. जबकि 2008 में 14 अक्टूबर, 2013 में 4 अक्टूबर और 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को घोषणा की थी. इस बार यही कयास लगाए जा रहे हैं कि, 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच कभी भी चुनाव आयोग चुनावों का ऐलान कर सकता है. फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा.
2 अगस्त से 11सितंबर तक हुए थे ये काम
जिलास्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची की एक मुद्रित प्रति एवं एक प्रति सीडी उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए 2 अगस्त से 11 सितंबर तक काम किया गया था. 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी. 2 अगस्त से 11 सितंबर के बीच 41 लाख 22 हजार से अधिक लोगों के आवेदन मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और नाम में संशोधन के संबंध में आए.