दुर्ग । चुनाव की तारीख अब कुछ ही दिन शेष बचे है राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओ अपने जरूरतें के अनुसार प्रत्याशियों से मांग रखने से पीछे नही हट रहे है,और प्रत्याशी भी अपने कार्यकर्ताओ को भिन्न भिन्न प्रकार के वायदा करके उन्हे खुश रखने का आश्वासन दिए रहते है।किंतु कई बार ऐसे वायदे प्रत्याशियों के लिए जी का जंजाल बन कर मुसीबत पैदा कर देता है।इसी तरह एक वाकया विगत दिनों भाजपा कार्यालय मे हुआ,।
भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव के गंजपारा स्थित चुनाव कार्यालय में रुपयों को लेकर कार्यकर्ताओ और चुनावी प्रबंधन देख रहे लोगो के बीच कहा सुनी हो गई, विवाद इतनी बड़ गई की एक दूसरे को देख लेने तक बात पहुंच गया ।इस विवाद को वहा उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किसी तरह शांत कराया।घटना के वक्त बिहार से आए प्रभारी साहित अनेक स्थानीय पदाधिकारी मौजुद थे ।मामला पटरी पार क्षेत्र मे चुनावी व्यवस्था को लेकर रुपयों के लेनदेन का था। वहा की कार्यकर्ता पार्टी की व्यवस्था के रुपयों की मांग किया था जिसे पार्टी प्रत्याशी ने हामी भर दिया था ।
जब कार्यकर्ता उक्त राशि के लिए आए तो चुनावी प्रबंधन देख रहे लोगो ने वादा अनुसार रुपयों नही दिए ।इस बात को लेकर वहा हंगामे की स्थित निर्मित हो गई ।बात को हाथ पैर जोड़ कर शान्त तो करा दिया लेकिन इसका परिणाम पार्टी प्रत्याशी के लिए दुखदाई हो सकता है की प्रत्याशी चुनाव मे रुपयों की किस तरह बंदर बाट करती है ।
इस सम्बंध में भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव का पक्ष लेने का प्रयास किया गया किन्तु चुनाव में व्यवस्त होने के चलते संपर्क नही हो पाया।