दुर्ग/ भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता और स्वच्छता की अद्भुतता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर निगम दुर्ग द्वारा आज भी विशेष सफाई अभियान किया गया।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान के अंतर्गत
तालाब,सड़कें,नालियों, सार्वजनिक क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, बस स्टैंड,नयापारा, नदी रोड, सिविल लाइन, बोरसी, बोरसी भाटा, पचरीपारा,सिकोलाभाठा, कसारीडीह,आदर्श नगर,कैलाश नगर,रामनगर,उरला,गंजपारा आदि क्षेत्रों में की साफ-सफाई के माध्यम से किया गया।छत्तीसगढ़ शासन एवं निगम प्रशासन के मार्गदर्शन में सफाई अभियान किया गया। नगर निगम द्वारा आज से 25 दिसंबर तक आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनसामान्य को घरों,सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने, स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा,शौचालय का उपयोग और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।