चार महीने बाद जुलाई में बमुश्किल 20 दिन खुले पर्यटन विभाग के हाेटल-मोटल में फिर ताले पड़ गए
रायपुर. चार महीने बाद जुलाई में बमुश्किल 20 दिन खुले पर्यटन विभाग के हाेटल-मोटल में फिर ताले पड़ गए हैं। इससे हाेटल मोटल से विभाग को हो रही थोड़ी बहुत आमदनी भी बंद हो गई है। प्रदेश मेंं काेरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार पर्यटन स्थलों व वहां संचालित विभाग के होटल मोटल में बुकिंग रोक दी गई है। अब विभाग को इन हाेटल-मोटल का मेंटेनेंस खर्च सरकारी खजाने से वहन करना पड़ रहा है। प्रदेशभर में पर्यटन विभाग के पास 55 से अधिक हाेटल-मोटल हैं। वर्तमान में केवल 11 होटल मोटलों का संचालन विभाग व मैनेजमेंट कांट्रेक्ट बेस पर हो रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमणकाल के कारण लॉकडाउन के दौरान से अब तक इन होटल-मोटल का भी ठीक से संचालन नहीं हो पा रहा। इससे पर्यटन विभाग के सामने इन होटल-मोटल के मेेंटेनेंस की चुनौती खड़ी हो गई है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सैलानियों की कमी के कारण पहले से आर्थिक घाटे से जूझ रहा है। अब कोरोना संक्रमण की मार ने पर्यटन मंडल के होटल-मोटल बिजनेस को चौपट कर रखा है। विभाग को आमदानी नहीं होने से इन होटल-मोटल की देखरेख के लिए रखे गए कर्मचारियों के मासिक वेतन का भुगतान करना भी मुश्किल हो रहा है। इन हालात पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोराेना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद ही पर्यटन स्थलों व होटल-मोटल में लगे ताले खुलेंगे। तब कहीं जाकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की इंकम पटरी पर लौट सकेगी।
सुरक्षा के मद्देनजर निर्णय पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में विभाग को आमदनी से ज्यादा सैलानियों की सुरक्षा की फिक्र है। इस बात काे ध्यान में रखते हुए विभाग ने संचालित होटल-मोटल को फिर बंद किया है। हालांकि 22 जुलाई से पहले तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होटल-मोटल की बुकिंग की जा रही थी। इससे कुछ इंकम होने लगी थी, लेकिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वर्तमान में लागू लॉकडाउन के कारण होटल-मोटल का संचालन फिर बंद करना पड़ा है।
होटल-मोटल किया बंद लॉकडाउन के चार महीने बाद 1 जलाई काे होटल मोटल को खोला गया था, जिसे फिर बंद कर दिया गया है। प्रदेश मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य शासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने वर्तमान में संचालित अपने सभी होटल-मोटल की बुकिंग रोक दी है। -अनुराधा दुबे, जनसंपर्क अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल