जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस वन एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का किया वाचन कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित।
राजनांदगांव/ जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दाउलूरी श्रवण ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद मंत्री अकबर ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।
समारोह में आम्र्स प्लाटून के अंतर्गत आईटीबीपी के जवान, 8वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल राजनांदगांव, जिला पुलिस बल (पुरूष), नगर सेना, जिला पुलिस बल (महिला) तथा पीटीएस बल (महिला) राजनांदगांव ने सलामी दी। समारोह में संयुक्त परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया।
इसके साथ ही टूआई सब इंस्पेक्टर विमल लवनिया ने परेड के द्वितीय कमांड अधिकारी का दायित्व निभाया।
समारोह में अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, वनमंडलाधिकारी बीपी सिंह, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, वरिष्ठ नागरिक लीलाराम भोजवानी, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकगण शामिल हुए