जलभराव स्थल से निपटने निगम व प्रशासन रहे अलर्ट लगातार बरसात से गौठान व मिशन के कार्य में सुधार आवश्यक : वोरा
दुर्ग। शहर में लगातार हो रही झमाझम बारिश से पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाने के कार्य व गौठान में मवेशियों के लिए निर्माण कार्यो में विलंब की लगातार शिकायत मिलने पर विधायक अरुण वोरा ने निगम क्षेत्रों में बरसते पानी में वार्डो व गौठान का निरीक्षण किया।
वोरा ने निगम अधिकारियों से मुख्य सड़को में गड्ढो व रोडो में पुलिये के अधूरे निर्माण व वर्तमान में गौठान में 130 मवेशियों के लिए चारा, शेड निर्माण व पहुंच मार्ग के साथ ही जल प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन संबंधित आवश्यक उपाय एवं आगामी दो माह में प्रतिदिन मुस्तैद रहने व बारिश के दौरान जलजनित रोगों को देखते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अमृत मिशन के कार्य से शहर में आमजन में आक्रोश देखा गया। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यालय से निकलकर वार्डो में पहुंचकर सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। अधिक वर्षा होने से स्थिति विस्फोटक हो सकती है।
उसे रोकने के लिए आवश्यक एतिहात कदम उठाया जाना चाहिए। निचली बस्तियों में पोलसायपारा, कैलाश नगर, तितुरडीह, बोरसी बस्ती, पोटिया बस्ती, कुंदरापारा, डिपरापारा, सिकोलाभाठा, सिकोला बस्ती आदि में जलभराव की स्थिति है। इन इलाकों में गरीब एवं मजदूर परिवार निवासरत् है। इन क्षेत्रों में साफ-सफाई की कार्ययोजना तैयार कर वर्षा से जलभराव जैसे हालात उत्पन्न ना हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।