दुर्ग.हटरी बाजार में खुलेआम हो रहा है पीडीएस चावल की खरीदारी ब्रिक्री प्रशासन बेखबर, खाद्य विभाग की मौन स्वीकृति
हटरी बाजार में खुलेआम हो रहा है पीडीएस चावल की खरीदारी ब्रिक्री प्रशासन बेखबर।
सूत्रों के बताते हैं कि खाद्य विभाग के अधिकारियों और अन्य लोगों को उनकी भागीदारी के हिसाब से भुगतान किया जाता है।