522 गरीब परिवारों को सरस्वती नगर में मिलेगा पक्का आवास– आयुक्त
दुर्ग / निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज सरस्वती नगर में 522 गरीब परिवारों के लिए बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निगम अधिकारियों और एजेंसी के लोगों के साथ निरीक्षण किया गया । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माण हो रहे आवास के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए संभावना व्यक्त किए की सरस्वती नगर में प्रधानमंत्री आवास निर्धारित समय से पहले होने की संभावना है ।
कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा कारोबार करने वाले रसूखदारों के सामने नतमस्तक हो गया जिला प्रशासन, जलाराम वाले ने शपत पत्र में लिखकर माफी मांगी, जाने पूरी खबर www.jwalaexpress.com
उन्होंने बताया सरस्वती नगर में 522 परिवार गरीब परिवारों के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अब तक डोंगिया तालाब बाबू तलाब टप्पा तालाब बांधा तालाब वाटर बॉडी के किनारे बसे 400 गरीब परिवारों का आवेदन निगम को प्राप्त हो गया है । उन्होंने कहा बहुत जल्द गरीब परिवारों को सरस्वती नगर में पक्का आवास का लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा सरस्वती नगर में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण संतोषप्रद है और समय से पहले होने की संभावना है । उल्लेखनीय है कि नदी नाला और तालाब किनारे ब से गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ किया गया है। सरस्वती नगर के पास बांदा तालाब टप्पा तालाब बाबू तलाब चंडी तालाब किनारे गरीब परिवार कच्चे मिट्टी का मकान बनाकर निवास करते हैं । प्रधानमंत्री आवास में उन गरीब परिवारों को सर्व सुविधा युक्त पक्का मकान का लाभ जल्द मिलेगा ।
https://jwalaexpress.com/4058/