बार-बार खराबी होने की समस्या होगी दूर-महापौर
पानी सप्लाई में नहीं होगी परेशानी
दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सबस्टेशन के दो ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया गया। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षक के दौरान ट्रांसफार्मर में बार-बार आने वाली खराबी को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये थे। नया ट्रांफार्मर लग जाने से शहर में बार-बार पानी सप्लाई करने में हो रही परेशानी दूर होगी। शहर वासियों को सही समय पर पानी मिलेगा।