दुर्ग निगम में शुरू हुआ बदलापुर की राजनीति, सरोज समर्थकों निशाने पर ।
दुर्ग/ अभी हाल में ही दुर्ग निगम प्रशासन के द्वारा एक ट्रेडर्स व्यवसायी को नोटिस जारी कर दुकान बंद करने के लिए कहा गया है। इसके लिए निगम ने कोविड-19 महामारी निवारण अधिनियम की अवहेलना का उल्लेख किया है।
वही निगम प्रशासन के लाइसेंस शाखा के द्वारा दुकान स्थापना के लिए गुमास्ता लाइसेंस जारी किया है जिसके चलते ट्रेडर्स संचालित किया जा रहा है।
जाने माजरा क्या है समझे
मामला एक मोबाइल टॉवर लगाने से शुरू हुआ जिसे नगर निगम दुर्ग ने टावर की अनुमति एयरटेल कंपनी को प्रदान किया था। कम्पनी के द्वारा सिंधिया नगर चंद्राकर ट्रेडर्स के ऊपर मंजिल में लोगों की सुविधा के हिसाब से एयरटेल कंपनी का टावर लगाया जा रहा था। क्योंकि वहां नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है।
जिसका विरोध मोहल्ले के एक शासकीय महाविद्यालय कर्मचारी निवासरत दिनेश कुमार सोनी व कुछ लोगों ने शुरू किया।
जैसा कि सूत्र बताते हैं कि इस टॉवर को लगाने की अनुमति निगम प्रशासन के द्वारा दी गई हैं कहते हुए एक अधिकारी ने यह कह दिया की लोग मोबाइल रखना चाहते हैं लेकिन घर के आसपास टावर नहीं होना चाहिए यह कैसे हो सकता है।
टॉवर से नही तो ट्रेडर्स से ही सही।
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार सोनी और कुछ लोगों टॉवर लगाने से नही रोक लगा पाए तो उनके द्वारा निगमदुर्ग से प्रदूषण फैलाए जाने का हवाला देकर शिकायत दर्ज कराया गया। जिस पर निगमदुर्ग के भवन अधिकारी ने सीधे तौर पर टेंडर्स संचालक को व्यसाय बंद कर सूचित करने का पत्र जारी किया है।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के कट्टर समर्थक के परिवार करते हैं टेंडर्स का व्यवसाय जिसके चलते सरोज विरोधी सक्रिय हो गए।
आपको ज्ञात हो कि दुर्ग नगर निगम चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की रोड शो रैली का इसी क्षेत्र में रास्ता रोकने जैसी घटना हुई थी।
दुर्ग निगम को क्या पूरे शहर में एक ही टेंडर्स के प्रदूषण फैलाने व रहवासियों इलाके में संचालित होने की जानकारी प्राप्त है सिर्फ एक टेंडर्स पर कार्यवाही की मंशा क्या।
शहर विधायक ने लिखा पत्र
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार सोनी और कुछ लोगों इसकी शिकायत लेकर दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा से भी मिले जिस पर विधायक वोरा के द्वारा जनभावनाओं को देखते हुए निराकरण करने कहा गया।