दुर्ग/ नगर निगम सीमा अंतर्गत इंद्रिरा मार्केट बुहारनपुर खोवा,जलेबी दुकान के बाहर नाली के अंदर दुकानदार द्वारा दोना,पत्ता डिस्पोजल एव पन्नी नाली के अंदर डालकर गंदगी फैलाई जा रही थी ।
निगमायुक्त इन्द्रजीत बर्मन को व्हाट्सएप्प पर आम नागरिकों ने इसकी शिकायत की । शिकायत मिलते ही आयुक्त ने तत्काल कार्रवाही कर जुर्माना करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को निर्देश दिए।
स्वास्थ्य अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर दुकान संचालक से 2 हज़ार जुर्माना राशि वसूल किया, और दोबारा नाली के अंदर कचरा न फेकने की समझाइश दी गई एवं दोबारा नाली के अंदर कचरा देखे जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन ने आम नागरिकों एवं व्यपारियो से अपील कर कहा कि शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 जारी है, अत: कचरा सड़क व नाली के अंदर न फेके ,निगम की कचरा गाड़ी में ही कचरा देवें ।