पाटन । रानीतराई थाना क्षेत्र के गांव बोरिद में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिस पर आबकारी विभाग द्वारा रेड कार्यवाही कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है , 30 जनवरी शुष्क दिन पर अधिक दाम में अवैध शराब बेचने पर के उद्देश्य से भारी मात्रा में शराब रखने एवं अधिक दाम में शराब की बिक्री करने वाले 2 आरोपी को आबकारी विभाग ने रेड कार्यवाही करते हुए 2 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जिसमे ग्राम बोरिद के दो आरोपी को अवैध शराब बिक्री करते उनके पास से विदेशी मदिरा गोआ प्राप्त कर उनको जप्त किया गया है ।
आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर नीलम स्वर्णकार ने बताया कि ग्राम बोरिद में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी 30 जनवरी को बोरिद में रेड कार्यवाही की गई जिसमें 2 लोगो के कब्जे से विदेशी मदिरा गोआ स्पेशल प्राप्त हुआ है दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(1) , 34 (2) ,59(क) मामला पंजीबद्ध जेल भेज दिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में विकास साहू , मनराखन नेताम , लोकनाथ ,शुक्ला ,उपाध्याय विवेक श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही ।