अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपने ऑनलाइन डांस फेस्टिवल करने जा रही हैं। इसके जरिए लोगों को तनाव दूर करने का एक मौका मिलेगा हैं। बता दें कि यह दो दिवसीय ऑनलाइन महोत्सव विश्व नृत्य दिवस पर शुरू होगा। यह महोत्सव उनकी नृत्य अकादमी, डांस विद माधुरी द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें कोरियोग्राफर फराह खान और सरोज खान के मार्गदर्शन में माधुरी और कथक के दिग्गज बिरजू महाराज द्वारा किया गया प्रदर्शन शामिल है। इस पर माधुरी ने कहा कि “इस वैश्विक लॉकडाउन के कारण हम अपने उपयोगकर्ताओं को घरों में रहते हुए कुछ नया सीखने और तनाव दूर करने का अवसर देना चाहते हैं। एक अप्रैल से हमारे उपयोगकर्ताओं को हमारे मंच के जरिए मुफ्त में सीखने का मौका देने का सफलतापूर्वक काम करने करने के बाद, हम डीडब्ल्यूएम डांस फेस्टिवल को अपने नृत्य समुदाय के लिए एक ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं। यह दो दिनों का होगा, इसमें सर्वश्रेष्ठ नर्तक, कोरियोग्राफर और इस इण्डस्ट्री के विशेषज्ञों से सीखने को मिलेगा।”
Previous Articleत्रिशाला की परवरिश पर यूजर ने उठाए सवाल
Next Article कोरोना से जंग में भारत सबसे बेहतर