बेमेतरा /चालू मानसून सीजन के दौरान बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा आज अमोराघाट पहुंचकर शिवनाथ नदी मे माकड्रिल किया। नगर सेना के गोताखोर को अतिवृष्टि बाढ़ के दौरान जान-माल के सुरक्षा के लिए दक्ष किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नगर सेना के जवानों को आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। बाढ़ आपदा के दौरान होने वाली किसी भी परिस्थिति का सामना करने दल तैयार है।
बाढ़ से बचाव के संबंध में सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है तथा बाढ़ की स्थिति में राहत कार्य त्वरित आरंभ करने के लिए पूरी तैयारी है। टीम अत्याधुनिक बाढ़ बचाव उपकरण, कटिंग टूल्स व संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर किट, डीप डाइविंग सेट इनफ्लैटेबल लाइटिंग टावर आदि से लैस रहेंगे। टीम में कुशल गोताखोर, तैराक और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगें, जो कि बाढ़ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में सक्षम होंगें जिले मे बाढ़ आपदा से निपटने के लिए कलेक्टोरेट मे कण्ट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है।
जिसमें बारी-बारी से अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा के नेतृत्व मे शिवनाथ नदी मे माकड्रिल किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, कमाण्डेंट नगर सेना लकड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर उपस्थित थे।