छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने कोवीशील्ड की नई खेप भेजी है। दोपहर बाद ये वैक्सीन की 2 लाख 49 डोज की यह खेप विमान से रायपुर पहुंची है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और वैक्सीन की किल्लत को देखें तो यह खेप नाकाफी है। अगर इस खेप में सभी को बराबर बांटा जाएं तो एक जिले में वैक्सीन की केवल 8 हजार 892 डोज ही पहुंचेगी। इतने टीकों से टीकाकरण महाअभियान कितने दिन चल पाएगा। अब इसकी चिंता जिला प्रशासन को करनी है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में टीकों की किल्लत की वजह से टीकाकरण बंद है। रायपुर में शनिवार को पहले तय हुआ कि उन्हीं लोगों को टीका लगेगा जो दूसरी डोज लगवाने आए हैं। सोमवार शाम को रायपुर जिला प्रशासन ने टीका आने तक टीकाकरण अभियान बंद रखने का आदेश जारी कर दिया। बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में भी ऐसे ही हालात बने थे। मंगलवार को प्रदेश भर में केवल 42 हजार 448 लोगों को टीका लगाया जा सका। इसमें से कुछ हिस्सा निजी अस्पतालों में लगे सशुल्क टीके का भी है।