पहले अफवाह फैला दी फिर खुद बन गए ठेकेदार
दुर्ग(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज) दुर्ग पुलगांव स्थिति गोकुलधाम के लिए बनाए गए तालाब का पूरा मामला है। जिस तालाब में जहर जैसी चीज डालने व मछली के मरने जैसी खबर कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया में गौठान के संचालकों में से एक ने वीडियो वायरल किया था। आज उन्ही गौठान संचालकों के द्वारा लाठी डंडे और राजनीतिक संरक्षण के दम पर दुर्ग निगम की शासकीय संपत्ति पुलगांव स्थिति गोकुल नगर की तालाब को बेखौफ ₹70000 में बेच दिया गया। जिसका उपयोग मछली मारने के लिए किया जा रहा है। जैसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया।
भूले भटके पहुँच भी गए तो ले-देकर मछली वैगेरह के साथ मामला निपटा दिया जाता है।
गौठान संचालकों के द्वारा ज्यादातर रविवार के दिन मछली मारने के लिए चुना जाता है। इस दिन ज्यादातर विभागीय अधिकारी से सम्पर्क स्थापित किया जाना संभव नहीं हो पाता और जो भूले भटके पहुँच भी गए तो ले-देकर मछली वैगेरह के साथ मामला निपटा दिया जाता है।
निगम से कोई अनुमति जारी नही किया गया है।
नगर निगम द्वारा किसी प्रकार की कोई भी अनुमति नही दिया गया है न ही इस बात की कोई जानकारी मुझे प्राप्त है। ना ही कोई भुगतान किया गया है। मामला संज्ञान में अभी आया है जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही करेंगे।
शिव शर्मा
बाजार प्रभारी नगर निगम दुर्ग ।