होम / मध्य प्रदेश / भोपाल जिला का 9वीं 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 12 हजार 485 विद्यार्थी पास
मध्य प्रदेश
भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए है। भोपाल जिले के जारी परिणामों के अनुसार, यहां 12 हजार 485 विद्यार्थी पास हुए है। सत्र 2024-25 में परीक्षा में दर्ज कक्षा 9वीं के 10953 विद्यार्थियों में से 10507 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हए थेे, जिनमें से 6669 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इस प्रकार भोपाल जिले का कक्षा 9वीं परीक्षा परिणाम लगभग 63.4 प्रतिशत रहा है, जिसमें फन्दा ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 62.03 प्रतिशत एवं बैरसिया ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 68 प्रतिशत रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अहिरवार बताया कि भोपाल जिले के कक्षा 9वीं की बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 71 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार कक्षा 11 वीं की बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 85. 5 प्रतिशत रहा है। जबकि कक्षा 9वीं के बालक का परीक्षा परिणाम 56 प्रतिशत रहा है एवं कक्षा 11 वीं के बालक का परीक्षा परिणाम 78.4 प्रतिशत रहा है।
परीक्षा परिणाम से स्पष्ट है कि बैरसिया ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की तुलना में बेहतर परिणाम प्राप्त किया है। डीईओ अहिरवार ने बताया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये भोपाल जिले में कक्षा 9वीं एवं 11 वीं का परीक्षा परिणाम में न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। इसके लिये शीघ्र ही परीक्षा परिणाम की विद्यालयवार समीक्षा की जाएगी और समीक्षा उपरांत प्राप्त होने वाले विभिन्न कारणों का निराकरण त्वरित रूप से किया जायेगा।
11वीं में 5816 हुए पास:
इसी प्रकार सत्र 2024-25 में परीक्षा मे दर्ज कक्षा 11वीं में 7102 विद्यार्थियों में से 7028 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 5816 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं।
इस प्रकार भोपाल जिले के कक्षा 11 वीं का परीक्षा परिणाम लगभग 82.75 प्रतिशत रहा है, जिसमें फन्दा ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 81.77 प्रतिशत एवं बैरसिया ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम निर्धारित समय-सीमा में घोषित किये जाने में एन के अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला भोपाल ने बताया कि भोपाल जिले के शिक्षकों एवं प्राचार्यों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.