Chhattisgarh : Tribal Museum will become a major center of tourism and research – Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai
रायपुर, – छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में आज राज्य के पहले ट्राइबल म्यूजियम का भव्य लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया। आदिवासी परंपराओं के अनुरूप प्रकृति पूजा कर और द्वार पूजा के साथ श्री साय ने इस संग्रहालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह संग्रहालय राज्य की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली का जीवंत दस्तावेज बनेगा। उन्होंने इसे पर्यटन, शोध और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इससे लोगों को छत्तीसगढ़ की 43 जनजातियों और उनकी उपजातियों की अनूठी पहचान को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।
14 गैलरियों में आदिवासी जीवन की विविधता
इस ट्राइबल म्यूजियम में कुल 14 गैलरियां बनाई गई हैं, जिनमें जनजातीय जीवनशैली के सभी पहलुओं – जैसे तीज-त्योहार, परिधान, आवास, कृषि, वाद्ययंत्र, लोककलाएं, परंपरागत तकनीकें आदि – का डिजिटल और भौतिक रूप में आकर्षक प्रदर्शन किया गया है। यहां अबुझमाड़िया गोटुल, लाल बंगला, बांस और काष्ठकला, गोदनाकला समेत दुर्लभ परंपराओं को सहेजते हुए अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
शोधार्थियों और पर्यटकों के लिए केंद्र बिंदु
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह संग्रहालय न केवल शोधार्थियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने की दिशा में मील का पत्थर भी साबित होगा। म्यूजियम में लगे क्यूआर कोड स्कैन कर हर झांकी की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी।
नियुक्ति पत्र पाकर खिले छात्रावास अधीक्षकों के चेहरे
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने हाल ही में व्यापम चयनित 300 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति एवं पदस्थापना पत्र प्रदान किए। प्रतीकात्मक रूप से 11 अधीक्षकों को मंच पर बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिससे उनके चेहरे पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।
‘प्रयास’ के होनहारों को सम्मान
मुख्यमंत्री ने जेईई परीक्षा में सफल ‘प्रयास’ आवासीय विद्यालय के 112 विद्यार्थियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उन्हें राज्य एवं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
कथानक समिति का सम्मान और पौधरोपण
संग्रहालय की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग देने वाले शिक्षाविदों और समाज प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने मंच से सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों द्वारा संग्रहालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, विभिन्न मंत्रिगण, सांसद, विधायक, निगम-मंडल अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
ट्राइबल म्यूजियम का यह उद्घाटन न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊंचाई देगा, बल्कि यह प्रदेश को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर भी एक नई पहचान दिलाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.