भोपाल में इटावा घटना पर मनुस्मृति जलाकर विरोध करेगी DPSS:NSA लगाने की मांग
भोपाल में शनिवार को दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने ऐलान किया कि अगर इटावा की जातीय हिंसा की घटना पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो 3 जुलाई को देशभर में मनुस्मृति की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इटावा की घटना से उपजा आक्रोश
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 22 जून को कथावाचक के यादव समुदाय से होने के कारण उसके साथ मारपीट, सिर मुंडवाने और अपमानजनक व्यवहार की घटना सामने आई थी। इस घटना को लेकर DPSS ने सख्त विरोध जताया है और इसे जातीय हिंसा की निंदनीय मिसाल बताया है।
मनुस्मृति के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग
दामोदर यादव ने कहा कि मनुस्मृति के आधार पर आज भी जातीय भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसी स्थिति में इसका प्रकाशन तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

DPSS के पदाधिकारियों ने इटावा की जातीय हिंसा की घटना पर सख्त कार्रवाई नहीं होने पर 3 जुलाई को देशभर में मनुस्मृति की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस पर विचारधारा से समझौते का आरोप
यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में RSS मानसिकता वाले लोग सक्रिय हो गए हैं और पार्टी नेतृत्व ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के पांच नेताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बाबा साहब से “संविधान निर्माता” का दर्जा हटाने की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन नेताओं को बाहर नहीं निकाला।
आरक्षण और जातिगत जनगणना पर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल
दामोदर यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "राहुल गांधी आरक्षण की बात तो करते हैं, लेकिन 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की बात नहीं उठाते। अगर सच में दलित-पिछड़ों की चिंता है तो मोदी सरकार से उन आंकड़ों को उजागर करने की मांग करें।"
फूल सिंह बरैया के भाषण का हवाला
दामोदर यादव ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि "बरैया स्वयं मंच से कह चुके हैं कि कांग्रेस में कुछ नेता बाबा साहब के विचारों के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में आरएसएस की सोच रखने वालों का बोलबाला है।"
PCC चीफ पर कार्रवाई की चेतावनी
दामोदर यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस ने ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो संगठन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से भी अपील की कि वे एक पिछड़ा वर्ग के नेता होने के नाते इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाएं।
NSA लगाने की मांग
उन्होंने इटावा घटना के आरोपियों पर सामान्य धाराओं के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसी कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि "जातिवादी हिंसा को हल्के में नहीं लिया जा सकता।"
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.