सिन्थेटिक हिरोईन (चिट्टा) की तस्करी व बिक्री में संलिप्त दो गिरोहों का भंडाफोड़
पुलिस ने एक महिला सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया
दुर्ग। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिन्थेटिक हिरोईन (चिट्टा) की तस्करी व बिक्री में संलिप्त दो गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना जामुल एवं खुर्सीपार क्षेत्र में पृथक-पृथक की गई।
-थाना जामुल क्षेत्र की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि ढांचा भवन कुरूद, जामुल निवासी एक महिला अपने पुत्र किशन सिंह के साथ पंजाब से चिट्टा मंगवाकर बिक्री कर रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के घर से 33.360 ग्राम चिट्टा एवं 281.85 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पंजाब से चिट्टा मंगाकर 20,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से बिक्री करती थी, जबकि ग्राहक तक चिट्टा पहुंचाने का कार्य उसका पुत्र किशन करता था।
महिला की निशानदेही पर चिट्टा बिक्री से प्राप्त नगद 8,90,400 रुपये भी जप्त किए गए। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर चिट्टा के स्रोत, पेडलर व कोरियर की तलाश की जा रही है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
-थाना खुर्सीपार क्षेत्र की कार्रवाई
इसी क्रम में खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी स्टेडियम सुलभ के पास संदिग्ध अवस्था में मिले मिथलेश पाठक एवं परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिन्टू डेफिनेट को चेक करने पर उनके पास क्रमशः 8 ग्राम एवं 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे हाल ही में पंजाब से चिट्टा लाकर बिक्री करते हैं।
इनकी निशानदेही पर दीपक गुप्ता, निहाल राय, लोकेश अवस्थी, रणदीप सिंह एवं अल्ताफ कुरैशी से भी चिट्टा बरामद किया गया। मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।
कानूनी कार्रवाई
थाना जामुल अपराध क्रमांक 03/2026 एवं थाना खुर्सीपार अपराध क्रमांक 02/2026 के तहत सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 21(ख), 27 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। नशे के इस रैकेट को पूरी तरह ध्वस्त करने हेतु विशेष टीम गठित की गई है।
जप्त सामग्री
कुल 51.73 ग्राम हिरोईन (चिट्टा) 281.85 ग्राम डोडा चूरा
एक स्वीफ्ट कार
9 नग मोबाइल फोन
नगद राशि 8,91,700 रुपये कुल जुमला कीमत लगभग 24 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपी
1. किशन सिंह (25 वर्ष) – जोन-3 खुर्सीपार
2. मिथलेश पाठक (43 वर्ष) – जोन-3 खुर्सीपार
3. परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिन्टू डेफिनेट (25 वर्ष) – जोन-3 खुर्सीपार
4. दीपक कुमार (36 वर्ष) – इंदिरा चौक खुर्सीपार
5. निहाल राय (19 वर्ष) – सेक्टर-1 भिलाई भट्ठी
6. लोकेश अवस्थी (21 वर्ष) – देवार मोहल्ला खुर्सीपार
7. मोह. अल्ताफ (24 वर्ष) – कनाल रोड खुर्सीपार
8. रणदीप सिंह (23 वर्ष) – मसाल चौक, न्यू खुर्सीपार
9. एक महिला
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशा कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.