होम / दुर्ग - भिलाई / ड्यूटी से गायब मिली फिजियोथेरेपिस्ट
दुर्ग - भिलाई
ड्यूटी से गायब मिली फिजियोथेरेपिस्ट:दुर्ग कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी देख भड़के; नपेगी महिंद्रा शोरूम की जमीन
दुर्ग जिले के कलेक्टर अभिजीत सिंह ने शनिवार देर शाम लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय (सुपेला अस्पताल) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट ड्यूटी से नदारद मिली। इस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ कई अन्य कमियों को लेकर डॉक्टरों को फटकार लगाई।
अभिजीत दुर्ग कलेक्टर बनने के बाद पहली बार सुपेला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ CMHO डॉ. मनोज दानी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. पियाम सिंह के साथ अस्पताल के हर एक वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा, ब्लड बैंक और ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को भी देखा।
दुर्ग कलेक्टर ने दवा स्टोर रूम का किया निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर फीमेल मेडिकल वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि बेड पर गंदी चादर डली है। पूछने पर मरीज ने बताया कि तीन दिन से चादर नहीं बदली गई है। इस पर कलेक्टर ने डॉ. पियाम सिंह को इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
साथ ही साथ उन्होंने अस्पताल में पसरी गंदगी और पान गुटखा के दाग को देखकर भी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट मिलीं ड्यूटी से नदारद
फिजियोथेरेपिस्ट मिली नदारद
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जब फिजियोथेरेपी OPD में पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। पूछने पर डॉ. पियाम ने बताया कि मैडम रायपुर में रहती है। वो ड्यूटी आती है और दिन में ही रायपुर लौट जाती है।
इससे शाम को OPD वो कभी भी अटेंड नहीं करती। उन्होंने बताया कि उन्हें इसे लेकर कई नोटिस भी दिया जा चुका है, लेकिन वो शाम को मरीज ना आने की बात बोलकर ड्यूटी नहीं आती। इस पर कलेक्टर ने फिजियोथेरेपिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अस्पताल से बाहर होगा OST सेंटर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को बताया गया कि अस्पताल के अंदर OST सेंटर संचालित होने से अस्पताल में नशे के आदी लोग पहुंचते हैं। उनके द्वारा अस्पताल में चोरी करने के साथ ही गाली-गलौज और झगड़ा किया जाता है।
इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि वो जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजें और OST सेंटर को मरचूरी के बगल से बनी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए।
महिंद्रा शोरूम और अस्पताल की जमीन का सीमांकन करने कहा है।
नपेगी महिंद्रा शोरूम की जमीन
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर से शिकायत की गई कि महिंद्रा शोरूम की बिल्डिंग के बगल से अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण करके शेड बना लिया गया है। यदि ये शेड टूटकर यहां रोड बन जाए तो ये सड़क सीधे मरचुरी के लिए जाएगी और इससे मरीजों को सुविधा होगी।
इस पर कलेक्टर ने महिंद्रा शोरूम और अस्पताल की जमीन का सीमांकन करने का निर्देश दिया है।
संविदा कर्मचारियों को कलेक्टोरेट दर पर पैसे की मांग
अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने कलेक्टर से मांग की उन्हें जो वेतन जीवनदीप समिति से मिल रही है वो काफी कम है, जबकि काम रेगुलर कर्मचारी के बराबर लिया जाता है। इस पर कलेक्टर ने आवेदन लिया और कर्मचारियों को जल्द कलेक्टर दर पर वेतन देने की बात कही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.