होम / दुर्ग - भिलाई / रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स थीम पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग - भिलाई
रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स थीम पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग, (आरएनएस)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शहीद पार्क, सेक्टर-5 भिलाई में रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स थीम पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 28 विभिन्न विद्यालयों के कुल 196 पेंटिंग एवं 35 रंगोली प्रविष्टियों में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव, एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के संदेश को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया!
नुक्कड़ नाटक समूह स्वयं सिद्धा द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, रैश ड्राइविंग न करने, ट्रिपल सवारी से बचने, ड्रिंक एंड ड्राइव न करने जैसे यातायात नियमों पर प्रभावी जागरूकता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को विशेष रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने देने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित कर पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यातायात नियमों के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शहीद पार्क, सेक्टर-5 भिलाई में रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स थीम पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 28 विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 196 पेंटिंग एवं 35 रंगोली प्रविष्टियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश रचनात्मक शैली में प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने अपने चित्रों एवं रंगोली के माध्यम से हेलमेट के उपयोग, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल के पालन, तेज गति से वाहन न चलाने, सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से उकेरा।कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक समूह स्वयं सिद्धा द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, रैश ड्राइविंग से बचने, ट्रिपल सवारी न करने, ड्रिंक एंड ड्राइव न करने तथा अन्य यातायात नियमों के पालन के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया। विशेष रूप से अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि वे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति न दें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।
प्रतियोगिता में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋिचा मिश्रा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए गए तथा यह बताया गया कि छोटी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत में शामिल करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
इस आयोजन के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, यातायात नियमों के पालन को व्यवहार में उतारने तथा समाज में सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करने का प्रभावी संदेश दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.