कौन बनेगा करोड़पति 17' के एक खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने करीबी दोस्त और को-स्टार धर्मेंद्र को याद किया। उन्होंने ‘शोले’ के सेट से जुड़ा एक भावुक और दिलचस्प किस्सा सुनाया।
Dharmendra Last movie: जब भी दोस्ती की परिभाषा की बात की जाती है तो जेहन में एक फिल्म का नाम जरूर आता है- शोले। इस फिल्म में जय और वीरू की दोस्ती हमेशा याद रखी जाएगी। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र केवल फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जीवन में भी एक-दूसरे के करीबी दोस्त थे। इसका एक किस्सा हाल ही में बिग बी ने अपने मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति 17 के एक खास एपिसोड में सुनाया।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और अमिताभ बच्चन के नाती की पहली थिएटर रिलीज 'इक्कीस' के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम केबेसी के मंच पर पहुंची थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने जिगरी दोस्त और ‘शोले’ के को-स्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक किस्से साझा किए।
कभी न टूटने वाला रिश्ता
एपिसोड के दौरान भावनाएं उस वक्त चरम पर पहुंच गईं, जब अमिताभ बच्चन ने 24 नवंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह चुके धर्मेंद्र की यादों को शब्दों में पिरोया। उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि 'एक एहसास' बताया। बिग बी ने कहा, “‘इक्कीस’ हमारे लिए और करोड़ों चाहने वालों के लिए आखिरी अनमोल याद है। एक कलाकार आखिरी सांस तक कला साधना चाहता है- और मेरे दोस्त, मेरे परिवार, मेरे आदर्श धर्मेंद्र देओल जी ने यही किया। धर्मजी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, वह एक भावना थे, और भावना कभी साथ नहीं छोड़ती।”
‘शोले’ के सेट से दिलचस्प किस्सा
अमिताभ बच्चन ने 1975 की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ के सेट का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने धर्मेंद्र की जबरदस्त शारीरिक ताकत का जिक्र करते हुए फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को याद किया, जहां जय की मौत वीरू की बाहों में होती है। बिग बी मुस्कुराते हुए बोले, “वह पहलवान थे, यह मुझे एक दिन पता चला। उस सीन में मैं सच में तकलीफ में था- और वजह वही थे। उन्होंने मुझे इतनी कसकर पकड़ लिया था। वह पूरी तरह नेचुरल एक्टिंग थी।”
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अरुण खेतरपाल के बुजुर्ग पिता का रोल निभाया है। फिल्म 1971 युद्ध के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की कहानी पर आधारित है, जिसका रोल अगस्त्य नंदा ने निभाया है। ये फिल्म 1 जनवरी 2026, को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.