होम / मध्य प्रदेश / इंदौर में उद्योगपति की चाकू मारकर हत्या
मध्य प्रदेश
हमले के बाद बिजनेस पार्टनर फरार; बेटा घर में सो रहा था, पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गई थी
इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में शनिवार सुबह उद्योगपति चिराग जैन की उनके ही पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त पत्नी जिम गई हुई थीं। 8 साल का बेटा घर में सो रहा था।
वारदात मिलन हाइट्स अपार्टमेंट में हुई। इस दौरान चिराग का बेटा नींद से जाग गया। आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। बेटे ने ही मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में चिराग जैन अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी सांवेर रोड पर पाइप की फैक्ट्री है। तिलक नगर में रहने वाले बिजनेस पार्टनर विवेक जैन से पिछले कुछ समय से चिराग का विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बात करने के बहाने चिराग के घर पहुंचा था।

स्थानीय लोगों ने खून देखकर पुलिस को सूचना दी।
घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर कई वार किए घर में चिराग और विवेक के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर कई वार कर दिए। हमले में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक मौके से भाग निकला।
कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है और अंदर खून फैला हुआ है। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

चिराग जैन, पत्नी पूनम जैन और बेटे के साथ।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रहे कनाडिया टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। आरोपी बिजनेस पार्टनर फरार है। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
दोस्त ने कहा- गले-पेट पर चाकू के 10-12 घाव चिराग के दोस्त दीपक जैन ने बताया कि जब हम पहुंचे तो चिराग खून से लथपथ थे। उनके गले और पेट पर 10-12 चाकू के निशान थे। पता चला कि बिजनेस पार्टनर विवेक घर में घुसकर हमला कर फरार हो गया।
दीपक के मुताबिक, दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले अलग हो गए थे। इसी रंजिश की वजह से यह घटना हुई है। विवेक इतनी बड़ी वारदात कर सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था।

आरोपी विवेक जैन, जिसने घर में घुसकर बिजनेस पार्टनर चिराग की हत्या कर दी।
चिराग और विवेक भिंड के रहने वाले, लोन विवेक की प्रॉपर्टी चिराग और विवेक जैन दोनों ही भिंड के रहने वाले थे। दोनों ही कारोबार के लिए इंदौर आए थे। सूत्रों के मुताबिक कारोबार के लिए चिराग और विवेक ने लोन लिया था। इसके लिए विवेक की प्रॉपर्टी को बैंक में गिरवी रखा गया था। विवेक इस प्रॉपर्टी को लोन से फ्री कराना चाहता था, लेकिन चिराग इसमें आनाकानी कर रहा था।
बताया जा रहा है कि चिराग ने सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री और अन्य जगहों पर विवेक के आने पर भी पाबंदी लगा दी थी। विवेक को रोकने के लिए बाउंसर भी बैठा दिए थे। चिराग ने मिलन हाइट्स का फ्लैट दो साल पहले ही खरीदा था।
आरोपी विवेक जैन का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह कुछ दिन पहले का है। वीडियो में विवेक जैन कह रहा है -
मैं पिछले 12 साल से इंदौर में अरियन सेल्स में चिराग जैन के साथ पार्टनर हूं। कंपनी में मेरी 50% हिस्सेदारी है और मेरी संपत्ति भी इसमें लगी हुई है, जिसका अब तक निपटारा नहीं हुआ है। चिराग जैन ने मेरे साथ बेईमानी की है। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन न तो उन्होंने समझा और न ही कोई समाधान निकाला। अब हालात यह है कि उन्होंने मुझे कंपनी से बाहर कर दिया है और ऑफिस में भी आने नहीं देते। जब मैं हिसाब-किताब की बात करता हूं तो वह कोई जवाब नहीं देते। उल्टा, उन्होंने ऑफिस में बाउंसर रख दिए हैं जो मुझे अंदर नहीं जाने देते
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.