होम / मध्य प्रदेश / भोपाल एम्स में हुआ तीसरा हार्ट ट्रांसप्लांट सफल:नए हार्ट से नॉर्मल लाइफ में लौटी महिला; 20 दिन से अस्पताल में थी भर्ती
मध्य प्रदेश
भोपाल एम्स में हुआ तीसरा हार्ट ट्रांसप्लांट सफल:नए हार्ट से नॉर्मल लाइफ में लौटी महिला; 20 दिन से अस्पताल में थी भर्ती
भोपाल के AIIMS में हुआ तीसरा हार्ट ट्रांसप्लांट सफल रहा है। इससे मध्यप्रदेश अब हाई-एंड ट्रांसप्लांट सुविधाओं के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। यह दिल एक ब्रेन-डेड मरीज ने दान किया था, जिसकी उदारता ने 40 वर्षीय महिला मरीज को नए हार्ट के जरिए नॉर्मल जीवन में लौटने का अवसर दिया है।
इस हाई-रिस्क और जटिल सर्जरी को AIIMS के CTVS, कार्डियोलॉजी और एनेस्थीसिया विभागों ने मिलकर मॉडर्न तकनीक की मदद से अंजाम दिया। संस्थान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कर ने इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया है।
उन्होंने संस्थान के DDA संदेश जैन के साथ मरीज से वार्ड में मुलाकात की और मोमेंटो देकर एम्स के प्रति उनके भरोसे के लिए आभार भी जताया।

एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कर और DDA संदेश जैन ने मरीज को मोमेंटो दिया।
20 दिन तक अस्पताल में चला इलाज 40 वर्षीय महिला की 26 अक्टूबर को हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी। करीब 5 दिन तक महिला बेहोश और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहीं। इसके बाद उन्हें होश आया। महिला की इम्यूनिटी वर्तमान में काफी कमजोर है, ऐसे में उन्हें स्पेशल वार्ड में भर्ती रखा गया था।
मरीज के पास जाने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, ताकि उन्हें किसी भी इन्फेक्शन और वायरस से बचाया जा सके। 14 नवंबर को महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे सागर जिले स्थित अपने निवास के लिए रवाना हो गईं।
एम्स में हार्ट ट्रांसप्लांट की टीम
CTVS विभाग – डॉ. योगेश निवरिया, डॉ. एम. किशन, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. विक्रम वट्टी और डॉ. आदित्य सीरोही। कार्डियोलॉजी विभाग – डॉ. भूषण शाह और डॉ. सुदेश प्रजापति। कार्डियक एनेस्थीसिया – डॉ. वैशाली वैदेसकर, डॉ. पूजा, डॉ. हरीश और डॉ. नागभूषण।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.