दुर्ग में 21 से 25 दिसंबर तक “वाह जिंदगी वाह” शिविर, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर प्रो. ई.वी. गिरीश करेंगे मार्गदर्शन
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भागदौड़ भरी जिंदगी में तनावमुक्त, खुशियों से भरपूर और सशक्त जीवन कैसे जिया जाए—इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन देने अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर एवं प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर ई. वी. गिरीश (मुंबई) का आगमन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर” परिसर में होने जा रहा है। यह विशेष शिविर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित होगा।
“वाह जिंदगी वाह”—आत्मिक सशक्तिकरण से जीवन को बनाएं खुशनुमा ..
इस वर्ष के अंतिम माह में आयोजित होने वाला यह शिविर प्रतिभागियों को संकल्प, संबंध और कर्म में मधुरता लाने की कला सिखाएगा, ताकि आने वाला नया वर्ष 2027 अधिक उमंग, उत्साह और खुशी से भरा हो। प्रो. गिरीश तनावमुक्त जीवन के रहस्य, चुनौतियों का सामना करने और आंतरिक शक्ति को जाग्रत करने के व्यावहारिक उपाय साझा करेंगे।
30 वर्षों का आध्यात्मिक अनुभव ..
प्रो. ई.वी. गिरीश पिछले 30 वर्षों से राजयोग ध्यान विधियों, ईश्वर प्रदत्त बुद्धिमत्ता और गहन आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि के माध्यम से लोगों का जीवन बदलने का कार्य कर रहे हैं।
विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में उनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही है—
इसरो
भारतीय सेना – असम राइफल्स
नाबार्ड
रिलायंस इंडस्ट्रीज
टाटा इंस्टीट्यूट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अनेक विश्वविद्यालय एवं IIMs
इन संस्थाओं में उन्होंने नेतृत्व, संबंध, तनाव प्रबंधन, ऊर्जा जागरण, माइंड पावर जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया है।
शिविर के सत्र और पंजीयन..
सुबह सत्र: 8:00 से 9:00 बजे संध्या सत्र: 7:00 से 8:00 बजे सभी इच्छुक प्रतिभागी किसी एक सत्र में शिविर का लाभ ले सकते हैं। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है, लेकिन रजिस्ट्रेशन आवश्यक रखा गया है। शहर में शिविर के प्रचार कार्ड वितरित किए जा रहे हैं तथा प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिन पर दिए गए QR कोड के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह शिविर जीवन को नई दिशा देने, तनावमुक्त बनने और सकारात्मक ऊर्जा से भरने का अद्भुत अवसर लेकर आ रहा है, जिसकी शहर में व्यापक चर्चा हो रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.